काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव
काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई हैं।
खुद भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं तनीषा ने अपना कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। तनीषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर स्टोरी में लिखा, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और आइसोलेट रहने की जरूरत है।
तनीषा ने नील एन निक्की, सरकार, सरकार राज और टैंगो चार्ली जैसी कई फिल्मों मुख्य भूमिका निभाई है।दिसंबर में रिलीज हो रही फिल्म कोडनेम अब्दुल से वापसी कर रही हैं।