डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है किंग खान , वीडियो शेयर कर किया इशारा
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं। शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब हाल ही में खबर है कि शाहरुख खान जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
शाहरुख खान और करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें किंग खान के डिजिटल डेब्यू करने की ओर इशारा किया गया है। सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं। वहीं बतौर प्रोड्यूसर शाहरुख पहले ही डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं।
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बॉर्ड ऑफ ब्लड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। बता दें कि, शाहरुख खान साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।