रोडीज फेम रणविजय के घर आया छोटा मेहमान, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Update: 2021-07-14 05:15 GMT

एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज और स्पिलट्सविला के होस्ट और जज रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) पिछले कुछ समय से अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल वे दूसरी बार पापा बन गए है जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की है। बता दे उन्होंने कल अपने अकाउंट पर स्पेशल अंदाज में ये खुशखबरी सभी को दी थी। लेकिन अब उन्होंने एक स्पेशल अंदाज में ये खुशखबरी सभी को दी थी और आज रणविजय ने बेटे की हल्की सी झलक दिखा दी है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वे अपने प्यारे से बेटे ने बड़े प्यार से पापा की उंगलियों को थाम कर रखा है।

बता दे रणवीर के फैंस को भी उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है और दूसरी बार पापा बनने पर हर कोई रणविजय को मुबारकबाद दे रहा है। उसके बाद ही रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर साझा की है जिसमें एक छोटा जंप सूट और छोटे छोटे स्नीकर्स नजर आ रहे थे। जैसे ही रणविजय ने ये तस्वीर शेयर की तो उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लग गई। उन्होंने तस्वीर में लिखा है कि मुबारक हो दोस्तों, कई के छोटे भाई और फैमिली में नए सदस्य को ढेर सारा प्यार।

Tags:    

Similar News