बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर अपनी बे धडक बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। वे ऐसी एक्ट्रेस है जो हर किसी बोलती बंद करने का माद्दा रखती हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देख कंगना के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहीं 'छोटी कंगना' है। जी हाँ छोटी कंगना एक दम हूबहू कंगना की तरह दिख रही हैं। बता दे छोटी कंगना के लुक्स देखकर आपभी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। बता दे ये छोटी बच्ची कंगना रनौत काफी बड़ी फैन है। इतना ही नहीं इसके सर कंगना नाम भूत इतना सवार है कि इसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट कंगना के नाम कर रखा है। ये छोटी सी बच्ची कंगना के लुक्स को अक्सर कॉपी करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। कंगना रनौत के इस नन्हे फैन का टैलंट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।अपनी नन्ही फैन की अदाओं को देखकर कंगना रनौत भी काफी इंप्रेस हो गईं।
इतना ही नहीं कंगना खुद को रोक नहीं पाई हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर इस छोटी कंगना के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ओए छोटी तू पढ़ाई भी करती है या सारा दिन यहीं सब?' जानकारी के लिए बता दे कि छोटी कंगना से अभिनेत्री मुलाकात भी कर चुकी हैं और इस बात की जानकारी भी फैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है। छोटी कंगना की तस्वीर देखकर वाकई फैंस चकरा जाएंगे, यह बच्ची कंगना की ही तरह दिखती है, घूंघराले बालों के साथ इसके एक्सप्रेशन कई बार कंगना को भी फेल कर दे।