आमिर और किरण के तलाक पर बोल पड़ी महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट

Update: 2021-07-05 15:45 GMT

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान ने अपने एक फैसले से सभी को चौका दिया हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का फैसला किया है। जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं। बता दे दोनों ने शादी के 15 साल बाद तलाक का ऐलान किया। हम सब जानते हैं कि आमिर खान ने पहली पत्नी रीना दत्ता से अलगाव के बाद 2005 में किरण राव से शादी की थी और अब दोनों अलग हो रहे हैं। अब उनके तलाक की खबर सुनने के बाद कई सेलेब्स अपनी निजी राय दे रहे हैं। हिना खान के बाद अब फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इसे हिम्मतवाला फैसला बताया है। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्विटर पर आमिर-किरण के तलाक को लेकर दो ट्वीट किए हैं।

उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'पति और पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला करने के बाद पैरेंटिंग के बारे में सोचना कुछ नया नहीं है। रिश्ते कागज पर नहीं बनते हैं। रिश्ते दिल पर लिखे जाते हैं। शादी खत्म होने के बाद भी सम्मान के आधार पर रिश्ता बनाए रखने के लिए ईमानदारी की जरूरत होती है। कुछ ही इसे मैनेज कर पाते हैं। पूजा अपने दूसरे ट्वीट में लिखती हैं, 'ज्यादातर शादियां बुरी तरह खत्म होती हैं। जो नहीं होती हैं उन्हें एक विसंगति के रूप में देखा जाता है। लोग दया और करुणा से ज्यादा कड़वाहट और नफरत को समझते हैं और स्वीकार करते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने बारे में सच्चाई का सामना करने के बजाय झूठ बोलते हैं।' पूजा का ये ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें, आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव की शादी 2005 में हुई थी।

Tags:    

Similar News