हाल ही में लॉन्च हुये फिक्शन शो 'मीत' और 'रिश्तों का मांझा' ने अपना शतक यानी कि 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर दोनों शोज़ के कलाकार - मीत की आशी सिंह एवं शगुन पांडे, और रिश्तों का मांझा के कृशाल आहुजा और आंचल गोस्वामी बेहद खुश हैं और गर्व के इस पल का मजा ले रहे हैं।
मीत की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आशी सिंह ने कहा, ''मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमारे शो ने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं, क्योंकि यह कल की बात लगती है। हमारा अब तक का सफर बहुत शानदार रहा और मुझे खुशी है कि मुझे इतने सपोर्टिव कलाकार मिले, जो हर दिन मुझे आगे बढ़ने में मदद करते हैं। मुझे लगता है कि यदि हमें फैंस का. प्यार ना मिला होता, तो इतनी दूर तक पहुंच पाना संभव नहीं होता।'' आशी के उत्साह को आगे बढ़ाते हुए उनके को-स्टार शगुन पांडे ने कहा, 'हमारी सेंचुरी पूरी हो गई है, लेकिन हमें अब भी ऐसा लगता है जैसे ये तो बस शुरुआत है। मीत मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहा है और हमेशा रहेगा। इसकी वजह है हमारे दर्शकों
और हमारे निर्माताओं का हम पर विश्वास। हमारे फैंस से लगातार मिल रहा प्यार और शशि मैम एवं सुमित सर का विश्वास इतना मजबूत है कि हमें घर जैसा महसूस होता है। हमारी पॉजिटिव एनर्जी और अपनी कला के प्रति लगन ही हमारी असली ताकत है और मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि यह कभी कम नहीं होगी।''
रिश्तों का मांझा के कृशाल आहुजा उर्फ अर्जुन कहते हैं, ''मैं तो ये मानता हूं कि यह उन सैकड़ों एपिसोड्स में से एक है, जिन्हें हम आगे पूरे करेंगे। यह एक बड़ी सफलता है और मुझे अपनी टीम पर गर्व है, जो हमें लगातार अपना बेस्ट देने के लिए सपोर्ट कर रही है। इस शो की सफलता के लिए इसका हर सदस्य जिम्मेदार है। और सबसे जरूरी जिम्मेदारी हमारे दर्शकों की है, जो पहले दिन से ही हमारे साथ रहे और हमें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।''
आंचल गोस्वामी ने कहा, ''मैं अब भी सोच रही हूं कि क्या यह सच है, क्योंकि यह शो अब भी हमें इतना नया लगता है। मुझे इस बात पर यकीन करने में कुछ वक्त लग गया कि हमारा. शो 100 एपिसोड्स पार कर चुका है।''