बॉक्स ऑफिस पर मुंज्या की कमाई दूसरे सप्ताह भी जारी, 70 करोड़ रुपये की ओर बढ़ा कारोबार

Aditya Sarpotdar's directorial venture Munjya is in its second week of release in theatres and is maintaining its strong hold.;

Update: 2024-06-22 05:50 GMT

आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म मुंज्या को सिनेमाघरों में रिलीज का दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।हॉरर के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म की कहानी और तमाम सितारों की अदाकारी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।आइए जानते हैं मुंज्या ने 14वें दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंज्या ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67.95 करोड़ रुपये हो गया है।मुंज्या में वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।

रूही और स्त्री के बाद यह दिनेश की तीसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है।फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।मुंज्या के बाद शरवरी फिल्म वेदा में नजर आएंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं।फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। मोनिशा अडवाणी और मधु भोजवानी इसके निर्माता हैं।वेदा 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 से होगा।

Tags:    

Similar News