सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के साथ लौट आया है और इस शो के जज हैं हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी और शंकर महादेवन। मशहूर संगीतकार व गायक शंकर महादेवन ने इस शो से अपनी उम्मीदें बताईं और हिमेश एवं विशाल के साथ जजों के पैनल में शामिल होने को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया।
-अब 2021 में एक बार फिर सारेगामापा में लौटकर कैसा लग रहा है?
सारेगामापा दुनिया भर के सिंगिंग टैलेंट के लिए एक वैश्विक मंच है और मैं एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। नए संगीतकारों को लोकप्रिय और सफल पेशेवर
बनाने का इस शो का लंबा इतिहास रहा है। मुझे लगता है कि सभी इस विरासत का हिस्सा बनना चाहते हैं।
- ये सीज़न पिछले सीज़न्स से किस तरह अलग रहने वाला है?
मैं व्यक्तिगत तौर पर ये मानता हूं कि इस कार्यक्रम के सभी सीज़न्स में इसका उद्देश्य हमेशा एक जैसा रहेगा। हालांकि, जो बात इस सीज़न को इसके पिछले सीज़न्स से अलग बनाती है, वो है इस बार इस शो में पहुंचा टैलेंट! हमारी इस साल की थीम भी अलग है, जो इस शो को म्यूजि़क का सबसे बड़ा त्यौहार बनाती है। हम इस मंच पर अभूतपूर्व जश्न मनाएंगे। इस जश्न
में आगे आपको अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, और हमें उम्मीद है कि इस सीज़न में हम कुछ नए टैलेंटेड कलाकारों को प्रशिक्षण देंगे, जो अपने म्यूजि़क का स्टाइल और ऐसे अलग-अलग ट्रेंड्स दिखाना चाहते हैं, जो आज म्यूजि़क इंडस्ट्री में प्रचलित हैं। हर सीज़न में कंटेस्टेंट्स जिस तरह का टैलेंट लेकर आते हंै, वही बात हर सीज़न को दूसरे से अलग बनाती है।
- आपके हिसाब से किसी रियलिटी शो को जज करने की सबसे अच्छी बात क्या होती है?
मुझे लगता है कि एक रियलिटी शो को जज करने का सबसे बड़ा आकर्षण यह होता है कि इसमें आपको नए टैलेंट को सुनने का मौका मिलता है और आप ये देखते हैं कि वो किस तरह
अपने अनोखे अंदाज में किसी गाने को प्रस्तुत करते हैं। असल में ये मुझे खुद में भी सुधार लाने का मौका देता है और उनसे बहुत-सी नई चीजें सीखने और समझने को मिलती है। इसके अलावा देशभर के संगीत प्रेमियों से भी नाता जुड़ता है। रियलिटी शो हमें ये मौका देता है कि हम उभरते टैलेंट को काबिल और सफल कलाकार बनाएं। हमें देश के रॉ टैलेंट का हुनर संवारने का मौका मिलता है और मुझे आगे भी इसी तरह
कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा निखारने का इंतजार रहेगा।
- हमने हाल ही में एक वीडियो देखा, जिसमें आप अपने छोटे बेटे शिवम के साथ रियाज़ कर रहे हैं। क्या आप जल्द ही इंडियन म्यूजि़क इंडस्ट्री में अपने बेटे का डेब्यू कराएंगे? मुझे शिवम के साथ वक्त बिताना बहुत अच्छा लगता है और हमें जब भी समय मिलता है, हम प्रैक्टिस करते रहते हैं। जब से उसने सात सुर सीखे हैं, तब से ही हम प्रैक्टिस कर रहे हैं। म्यूजि़क इंडस्ट्री में उसे डेब्यू करते देखकर मुझे बेहद खुशी होगी, लेकिन मैं सोचता हूं यह फैसला पूरी तरह उसी का होना चाहिए। जब भी उसे लगेगा कि वो अपने दर्शकों के लिए खुलकर गाने को तैयार है, तो वो मंच पर आ जाएगा और आप मुझे बैकस्टेज से उसे सपोर्ट करते देखेंगे।