फाइटर का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज!

Update: 2023-12-16 04:24 GMT

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म फाइटर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

वहीं टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज किया गया है. इस गाने में दीपिका और ऋतिक की केमिस्ट्री लाजवाब है. दोनों के डांस मूव्स भी कमाल के हैं. रिलीज होते ही ये गाना खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में एक बार फिर ऋतिक रोशन अपने डासिंग स्किल्स से फैंस को इंप्रेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं दीपिका भी उनके साथ गाने की रिदम पर रिदम मिलाकर शनदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस गाने को विशाल-शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने आवाज दी है, जबकि विशाल-शेखर ने इसे कंपोज किया है. वहीं इसक लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. ऋतिक और दीपिका पर फिल्माए गए इस पेपी ट्रैक को सुनकर आप खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. टीजर की बात करें तो फाइटर का टीजर फुल एक्शन पैक्ड है. 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार लुक देख फैंस को हो उड़ गए हैं.

आर्मी की यूनिफॉर्म पहने तीनों स्टार्स गजब लग रहे है और ऊपर से इनके हवाई स्टंट देखकर होश उड़ गए हैं. फिल्म में दीपिका और ऋतिक फाइटर जेट में सवार होकर एरियल एक्शन करते दिखाई दिए हैं. बता दें कि इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं.सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी इस एरियल एक्शन फिल्म में अनिल कपूर भी अहम भूमिका में होंगे. वहीं ऋतिक के साथ सिद्धार्थ की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों वॉर, बैंग बैंग में एक साथ काम कर चुके हैं. खास बात बता दें कि फाइटर ऋतिक रोशन की पहली 3डी फिल्म है, जिसे लेकर वह बेहद एक्साइडेट हैं. वहीं फिल्म अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Similar News