पोचर ने रिलीज होते ही ओटीटी पर बनाया रिकॉर्ड, आलिया भट्ट ने पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

Update: 2024-02-27 06:40 GMT

आलिया भट्ट आज के समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. आलिया ने कड़ी मेहनत से अपने करियर में एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल की हैं. आलिया एक शानदार एक्ट्रेस तो हैं ही अब उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए करियर में एक और माइलस्टोन पार लिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोचर से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता द्वारा निर्देशित सीरीज पोचर को 23 फरवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था. सीरीज की कहानी हाथी के दांत के लिए हो रही हाथियों की गैर-कानूनी हत्या पर आधारित है.

पहले ही दिन पोचर ने ओटीटी पर इतिहास रच दिया, जिसने आलिया को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. सीरीज को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.मात्र एक दिन में पोचर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप पर जगह बना ली है. 24 घंटे के अंदर सीरीज नंबर 1 पॉजिशिन पर काबिज हो गई, जिसे देख आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ खुशी बांटी और एक पोस्ट शेयर किया.

एक्ट्रेस ने पोचर को देखते हुए टीवी के सामने अपनी पेट कैट के साथ फोटो खिंचवाई है. फोटे में आलिया भट्ट ने नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही पोचर को हाइलाइट किया है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, रिलीज होने के सिर्फ एक दिन के अंदर पोचर भारत में नंबर 1 की पॉजिशन पर है. जो प्यार इसे मिल रहा है, उसके लिए बहुत खुशी और उत्साहित हूं. जिसने भी अभी तक यह नहीं देखी है, अभी प्राइम वीडियो पर देखिए.

Similar News