करो या मरो, देशभक्ति से लबरेज ऐ वतन मेरे वतन का ट्रेलर रिलीज, देश की खातिर रेडियो जॉकी बनीं सारा अली खान

Update: 2024-03-05 04:19 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ऐ वतन मेरे वतन को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बता दें कि इस साल सारा अली खीन अपने फैंस को कुछ धमाकेदार और असल कहानियों से प्रेरित फिल्में दिखाने के लिए तैयार हैं। साल 2024, मार्च के महीने में उनकी दो फिल्में बैक टू बैक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें एक मर्डर मुबारक है और दूसरी ऐ वतन मेरे वतन है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस मूवी में सारा उस जाबांज महिला की कहानी दिखाएंगी, जिन्होंने रेडियो से अंग्रेजों की हालत खराब कर दी थी। इस ट्रेलर में सारा को स्वतंत्रता की आखिरी लड़ाईÓ लडऩे के लिए 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ अंडरग्राउंड स्टेशन शुरू करते और इसी के जरिये अंग्रेजों के छक्के छुड़ाते देखा जा सकता है।ऐ वतन मेरे वतन फिल्म में सारा अली खान, उषा मेहता के रोल में नजर आएंगी।

उषा मेहता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान खुफिया रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी, जिसके लिए वो पूरे देश में मशहूर भी हुई थीं।सारा अली खान को इस तरह के रोल में देख फैंस उनकी तारीफ कर रहें हैं। ट्रेलर में सारा की पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 21 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, इससे पहले नेटफ्लिक्स पर उनकी मूवी मर्डर मुबारकÓ दस्तक देगी।

Similar News