मडगांव एक्सप्रेस का पहला गाना बेबी ब्रिंग इट ऑन हुआ रिलीज, नोरा फतेही के किलर डांस मूव्स कर देंगे झूमने पर मजबूर

Update: 2024-03-09 05:45 GMT

कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस का फर्स्ट सॉन्ग सामने आ गया है. मडगांव एक्सप्रेस का पहला गाना बेबी ब्रिंग इट ऑन एक पार्टी सॉन्ग है, जो आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस गाने में नोरा फतेही ने एक बार फिर से अपने किलर मूव्स दिखाए हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं.मडगांव एक्सप्रेस को कुणाल खेमू ने सिर्फ डायरेक्ट ही नहीं किया, बल्कि लिखा भी है. इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चुका है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है.

फिल्म नोरा फतेही के साथ दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, छाया कदम और उपेंद्र लिमाय हैं. बेबी ब्रिंग इट ऑन में नोरा फतेही के साथ दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी, छाया कदम और उपेंद्र लिमाय भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में नोरा सफेद रंग की शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने अपने लटके-झटके दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इस पार्टी सॉन्ग को अजय-अतुल ने कंपोज किया है. अजय गोवाले और निकिता गांधी ने अपनी मधुर आवाज से इसे सजाया और इस गाने के बोल कुमार ने हिंदी के लिए लिखे हैं. इस गाने के ओरिजनल बोल मराठी में अजय-अतुल ने ही लिखे हैं. इस गाने को रेमो डिसूज ने कोरियोग्राफ किया है.

कुणाल खेमू मडगांव एक्सप्रेस के साथ निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु तीन दोस्तों की भूमिका निभा रहे हैं, जो किसी दिन गोवा में छुट्टियां मनाने का सपना देखते हैं. लेकिन जब वे वास्तव में गोवा पहुंचते हैं, तो उनका यह ख्वाब एक बुरे सपने में बदल जाता है. ट्रेलर में फिल्म के गुदगुदाने वाले सीन्स की एक सीरीज दिखाई गई है, जिसमें भारतीय ट्रेन के स्लीपर कोच की सवारी के खतरों से लेकर होटल के कमरे में कोकीन का भंडार ढूंढने तक शामिल हैं. पुलिस, डॉन और यहां तक कि कामवाली बाई भी ड्रग्स की तलाश में हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार और गुदगुदाने वाला है.

Similar News