आयुष्मान खुराना का नया गाना अंख दा तारा हुआ रिलीज, प्रशंसकों ने लुटाया प्यार
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना को अभिनय के अलावा गायिकी का भी खूब शौक है। प्रशंसक को भी उनके नए गानों का इंतजार रहता है।अब आयुष्मान का नया गाना अंख दा तारा रिलीज हो चुका है, जिसके बोल कुंवर जुनेजा ने लिखे हैं। इस गाने को प्रशंसकों का काफी प्यार मिल रहा है।आयुष्मान ने अंख दा तारा गाना साझा करते हुए लिखा, मेरा अंख दा तारा तुम हो और अब यह तुम्हारा हुआ।आयुष्मान ने मिट्टी दी खुशबू और पानी दा रंग जैसे कई हिट गाने गाए हैं।
उन्होंने हाल ही में देश के अग्रणी संगीत लेबल वार्नर म्यूजिक इंडिया से हाथ मिलाया है, जो दुनियाभर के दर्शकों और कलाकारों तक उनका संगीत पहुंचाएगा।वार्नर म्यूजिक इंडिया संगीत से जुड़ी एक मशूहर कंपनी है, जिससे दिलजीत दोसांझ से लेकर अरमान मलिक तक कई कलाकार जुड़े हैं।आयुष्मान को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था।