हाथ में गन, खून से लथपथ फिल्म युध्रा से सिद्धांत चतुर्वेदी का फस्र्ट लुक रिवील, रिलीज डेट का भी ऐलान

Update: 2024-08-27 05:33 GMT


 एक्टर सिद्घांत चतुर्वेदी जल्द ही बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए नजर आएंगे. गली ब्वॉय और गहराईयां जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए |  उनकी फिल्म युध्रा 2021 में अनाउंस हुई थी. जिसके बाद कोविड के कारण उनकी फिल्म की शूटिंग रुक गई थी.

अब फाइनली मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म युध्रा आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म.फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नया पोस्टर शेयर किया जिसमें सिद्धांत का एक्शन अवतार नजर आ रहा है. एक पोस्टर में वे हाथ में बंदूक लिए खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में उनके साथ मालविका मोहनन हैं और दोनों खून से सने हुए हैं. पोस्टर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा.नया पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

फिल्म 20 सितंबर 2024 से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर रवि उदयावर है वहीं इसकी कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है, इसके गाने जावेद अख्तर ने लिखे हैं. युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन लीड रोल में हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की धड़क 2 है जिसमें वे तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. वहीं मालविका प्रभास की फिल्म द राजा साब में नजर आएंगी.

Similar News