आयुष्मान खुराना-पश्मीना का नया गरबा सॉन्ग जचदी का टीजर आउट

Update: 2024-09-26 04:43 GMT

आयुष्मान-खुराना पश्मीना रोशन इस साल नवरात्रि पर धमाल मचाने के लिए तैयार है, क्योंकि यह जोड़ी एक दमदार बीट के साथ एक नया गरबा सॉन्ग लेकर आ रही हैं. मेकर्स ने गाने का टीजर जारी किया है. पूरा गाना 27 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.बुधवार को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपना नया गरबा सॉन्ग जचदी का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, जचदी जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन यहां उस पागलपन की एक झलक है जो स्टोर में है. यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज होगा.टीजर की शुरुआत आयुष्मान खुराना से होती है, जो गरबा के लिए पूरी तैयारी के साथ डांस करने पहुंचते हैं. इसके बाद पश्मीना की झलक दिखाई गई है, जो गुजराती ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आयुष्मान और पश्मीरा शानदार डांस स्टेप करते हैं. गाने की धून की बात करें तो इसका बीट काफी दमदार है, जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगी.आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन के गरबा सॉन्ग जचदी का कलरफुल पोस्टर जारी हुआ था. एक्टर ने इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, आ रहा हूं लेके जचदी इस नवरात्रि को और एलआईटी बनाएं जिसमें शानदार पश्मीना रोशन शामिल है, यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज होगा.गाने को आवाज आयुष्मान ने दिया है. जबकि पश्मीना ने फचरिंग की हैं. बता दें पश्मीना, ऋतिक रोशन की कजिन हैं. उन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया था. फिलहाल पूरा गाना 27 सितंबर को धूम मचाने आ रहा है.

Similar News