फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स को मिली रिलीज तारीख, टीजर भी आया सामने
दिवगंत अभिनेता ऋषि कपूर और दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने भाई-अभिनेता रणबीर कपूर के नक्शे कदमों पर चल रही हैं।दरअसल, रिद्धिमा अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नजर आएंगी।यह 2020 में आई वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा भाग है।अब फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का प्रीमियर 18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इसके पहले दो भागों में नीलम कोठारी, भावना पांडे, महीप कपूर और सीमा खान जैसे अभिनेत्रियां नजर आई थीं और अब इसके तीसरे भाग में इनके साथ रिद्धिमा भी अभिनय करती दिखाई देंगी।फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स की टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसमें तमाम कलाकारों की झलक दिख रही है।फिल्म की पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है।