पिछले साल कई फिल्में रिलीज हुईं। कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ छोटे बजट में बनी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।साल 2023 में लापता लेडीज नाम की भी एक फिल्म आई, जिसे भले ही सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन ओटीटी पर यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर की दावेदार बन गई।
अब इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है।किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज साल 2025 के लिए भारत की तरफ से ऑस्कर की आधिकारिक एंट्री है।फिल्म के निर्माता आमिर खान और निर्देशक किरण ने ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले फिल्म को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जमकर प्रचार करने का फैसला किया है।इसके लिए दोनों ने फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है नए पोस्टर में फिल्म का नाम लापता लेडीज से बदलकर लॉस्ट लेडीज हो गया है।आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडथ्या पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है।
उधर किरण ने भी प्रशंसकों को यह जानकारी दी है।पोस्ट में लिखा गया है, इंतजार खत्म हुआ। ये रहा फिल्म लॉस्ट लेडीज का आधिकारिक पोस्टर। फूल और जया के सफर की एक झलक।फिल्म में किया गया यह बदलाव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्टर तो वही है, बस लापता को अंग्रेजी में अनुवाद कर लॉस्ट कर दिया गया है।