डांस-ड्रामा-म्यूजिक की दिखेगी अनोखी जुगलबंदी, वैक गल्र्स का शानदार ट्रेलर हुआ लॉन्च
भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़, वैक गर्ल्स का ट्रेलर जारी किया, जो सचमुच बेहद इंटरेस्टिंग है. पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है. जबरदस्त एक्साइटमेंट से भरी और तेज़ी से बदलते हालातों को दिखाने वाली 9 एपिसोड की ये सीरीज़ डांस, ड्रामा, म्यूजिक, दिलों के टूटने और हँसी-मज़ाक की बेमिसाल जुगलबंदी दिखाती है, जिसमें मेखोला बोस, रिताशा राठौर, अनसुआ चौधरी, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के अलावा बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे जाने-माने कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. ये ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है, जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है.वैकिंग भी डांस का एक प्रकार है और भारत के ज़्यादातर लोग इससे अनजान हैं. वैक गर्ल्स का ट्रेलर दर्शकों को कोलकाता की जि़ंदादिल गलियों में ले जाता है, जहाँ अपनी धुनों से थिरकने पर मजबूर करने वाली वैकिंग, दोस्ती, हार न मानने तथा बिना डरे अपनी भावनाओं को जाहिर करने के जज़्बे का मिलन होता है. इसमें अलग-अलग शखि़्सयत वाली युवा महिलाओं के एक समूह को दिखाया गया है जिन्हें डांस से बेहद लगाव है, और यही बात उन्हें आपस में जोड़े रखती है.
इस सीरीज़ के ट्रेलर में बेधड़क होकर अपनी बात कहने वाली इन 6 वैक गर्ल्स की जि़ंदगी की झलक दिखाई गई है, जिनमें सभी की कहानी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है. समझदारी से लिखी कहानी, दिल में उतर जाने वाले पंचलाइन, हल्के-फुल्के लम्हों और आपको डांस फ्लोर पर जाने के लिए मजबूर करने वाले शानदार म्यूजिक के साथ, ये सीरीज़ उनके एडवेंचर्स को बयां करती है, जिसमें वे अपनी पहचान और आपसी एकजुटता का जश्न मनाते हुए निजी चुनौतियों, परिवार के सपने, सोसाइटी के रूल्स के अलावा एक-दूसरे का भी सामना करती हैं.इस सीरीज में एक्सपर्ट वैकर और टीम की कोरियोग्राफर की भूमिका निभाने वाली मेखोला बोस ने कहा, सच कहूँ, तो वैकिंग पैरों की थिरकन और दिल में बसी भावनाओं के जरिए खुद को जाहिर करने का बेमिसाल तरीका है.
लिए, ये खुद को पहचानने का सबसे अहम साधन रहा है. सूनी के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था; वाकई उन्हें कहानियों को डांस के ज़रिये बयां करने की कला की गहरी समझ है.वैक गर्ल्स में हार न मानने के जज़्बे, सच्ची लगन और अपनी भावनाओं को जाहिर करने की अनछुई खूबसूरती समाई हुई है. मुझे इस बात पर नाज़ है कि, मुझे ऐसे होनहार अभिनेताओं के साथ इस कहानी को पर्दे पर उतरने का मौका मिला है. इस सीरीज के ज़रिये ये दिखाना भी बड़े सम्मान की बात है कि वैकिंग दुनिया के मंच पर टॉप पोजीशन पाने की हकदार क्यों है, और अब ऑडियंस भी प्राइम वीडियो पर इसकी झलक देखने वाले हैं जिसे लेकर मैं बेहद रोमांचित महसूस कर रही हूँ.डांस ग्रुप वैक गर्ल्सÓकी मैनेजर का किरदार निभाने वाली, रिताशा राठौर ने बताया, जब मैं पहली बार ऑडिशन के लिए टेस जोसेफ के पास गई और वहाँ सूनी से मिली, उसी वक्त मैंने सोच लिया कि मैं इस शो का हिस्सा बनूंगी।
इससे पहले मुझे कभी भी डायरेक्टर की मौजूदगी में ऑडिशन देने का मौका नहीं मिला था; शुरुआत से ही इस शो की एनर्जी बेहद खास थी. सूनी महानता की जीती-जागती मिसाल हैं.इस तरह की शानदार टीम के साथ काम करना इस बात का सबूत है कि, सच्चे दिल से की गई ख़्वाहिश जरूर पूरी होती है! मैंने कई दिन इस बारे में लिखने में बिताए हैं कि, मैं किस तरह का काम करना चाहती हूँ और किस तरह के लोगों के साथ करना चाहती हूँ. वैक गर्ल्स ने मेरी उस ख़्वाहिश को पूरा किया है, और सचमुच कुदरत ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए मुझे उनसे मिलाकर सबसे अनमोल तोहफ़ा दिया है. ये शो मेरे दिल के बेहद करीब है, जिसे दर्शकों के सामने पेश करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है.मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की गई इस सीरीज़ का निर्माण एवं निर्देशन सूनी तारापोरेवाला ने किया है, जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है.