देवा का एक्शन, ड्रामा और स्टाइल से भरपूर ट्रेलर रिलीज, पुलिस या माफिया, दुश्मनों को ठिकाने लगा रहे शाहिद कपूर
आने वाले दिनों में कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। इन्हीं में से एक है देवा, जिसके हीरो हैं शाहिद कपूर।इस फिल्म से अब तक शाहिद के जितने भी पोस्टर सामने आए हैं, वो दर्शकों को बेहद पसंद आए हैं, वहीं इसके टीजर ने भी खूब धमाल मचाया था।अब देवा का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है।देवा के ट्रेलर में एंग्री यंगमैन वाला शाहिद का अवतार ध्यान खींच रहा है।
उनका यह खतरनाक अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसमें जहां शाहिद अपने धुआंदार एक्शन से गर्दा उड़ा रहे हैं, वहीं उनका स्वैग भी देखने लायक है। ट्रेलर देख लगता है कि फिल्म में खूब ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है।दिल दहला देने वाले अवतार के साथ शाहिद दिल जीत लेते हैं।
उनके धमाकेदार डांस ने ट्रेलर में और जान डाल दी है।फिल्म का ट्रेलर देख एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, तबाही मचाएगा, जब देवा आएगा। एक लिखते हैं, भाई इसके लिए तो हाउसफुल हो जाना चाहिए।शाहिद की एक फैन लिखती हैं, हैरानी होती है कि कोई इतना हुनरमंद कैसे हो सकता है। बेस्ट एक्टर, बेस्ट डांसर, बेस्ट एक्शन हीरो और सबसे स्मार्ट हीरो।कुछ लोगों को ट्रेलर देख शाहिद की फिल्म कबीर सिंह की याद आ गई।
उन्होंने कहा कि ये भी इसकी तरह ब्लॉकबस्टर होगी।देवा की एक और खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की धरोहर को दिखाया गया है. शाहिद इस फिल्म में उस पुरानी आभा को अपने आधुनिक अंदाज में पर्दे पर दिखाने वाले हैं, जो फिल्म को एक अलग ही स्तर पर लेकर जाएगा।देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस एक्शन थ्रिलर में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
देवा बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है, यह तो आने वाला वक्त की बताएगा। बहरहाल, शाहिद के खाते में 2 और फिल्में हैं, जिन पर खूब चर्चा हो रही है।वह निर्देशक विशाल भारद्वाज की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। एक्शन फिल्म अर्जुन उस्तरा में दोनों साथ दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।शाहिद के खाते से फिल्म अश्वत्थामा भी जुड़ी है।