ग्राउंड जीरो का ट्रेलर जारी, डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे बन छाए इमरान हाशमी

Update: 2025-04-08 04:57 GMT

इमरान हाशमी स्टारर वॉर फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इमरान के फैंस को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और आज फैंस का यह इंतजार खत्म हो गया. फिल्म में इमरान हाशमी को बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट के रोल में देखा जाएगा. फिल्म मौजूदा महीने में ही रिलीज होने जा रही है.ग्राउंड जीरो का ट्रेलर एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च हुआ, जिसमें इमरान हाशमी, साई ताम्हणकर, प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, डायरेक्टर तेजस देओस्कर और जोया अख्तर नजर आए.

फिल्म में शानदार स्टारकास्ट भी शामिल है, जिसमें साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर घाटी से होती है और स्क्रीन पर लिखा है, कश्मीर इंडिया 2001, इसके बाद बैकग्राउंड में सुनाई देता है, पत्थर फेंकने के दिन गए, असली शोर मचाना है तो पिस्टल चलाना होगा, इसके बाद ट्रेलर आतंकियों की बंदूकों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठता है, इसके बाद ट्रेलर में डायलॉग सुनाई देता है, तुझे लायी यहां तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी, फिर धमाका होता और इसके बाद बतौर बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे एक्टर इमरान हाशमी की एंट्री होती है.|

2001 में हुए भारतीय संसद हमले की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे और उनकी टीम की कहानी दिखाएगी, जो इस हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दाफाश करते हैं. ट्रेलर में एक जबरदस्त थ्रिलर झलक मिलेगी, जो दर्शकों को इस सच्ची घटना से जुड़ी रोमांचक कहानी का अहसास कराएगी.एक्सेल एंटरटेनमेंट की पेशकश ग्राउंड जीरो एक दमदार एक्शन थ्रिलर के रूप में 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्शन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है. इस प्रोजेक्ट को कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हान बगाती, टैलीजमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है.

Similar News