रायपुर के युवाओं की टीम ने वेव्स के तहत एनिमेशन श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया
मुंबई में आयोजित वेव्स में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के युवाओं की टीम एनटैनजल्ड स्टूडियो ने एनिमे श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है और उन्हें जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिलेगा।
वेव्स के तहत एनिमेशन श्रेणी में पहला पुरस्कार जीतने वाली रायपुर की इस टीम के सदस्य शुभ्रांशु सिंह ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर के करीब एक हजार प्रतिभागियों के बीच हुई प्रतियोगिता के बाद उनकी टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। शुभ्रांशु का कहना है कि देश के रचनात्मक लोगों के लिए वेव्स, उम्मीद और अपेक्षा से भी बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है।