कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित उदयपुर फाइल्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। पिछले दिनों सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने फिल्म में 6 कट्स करने का आदेश दिया है। फिल्म निर्माता की ओर से बताया गया है कि उसने कमेटी के आदेश का पालन किया है।
दरअसल, कन्हैया लाल हत्या के दोषी जावेद और जमीयत उलेमा ए हिंद इसे नाकाफी बताते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे है। वहीं दूसरी ओर फिल्म प्रोड्यूसर ने वित्तीय नुकसान का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हटाने की मांग की है।
अब सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं। उदयपुर फाइल्स में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।