पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया - मेरी शादी में पूनम ढिल्लों ने बहुत मदद की थी

Update: 2021-12-19 07:59 GMT


पद्मिनी कोल्हापुरे ने कहा, ''मुझे लगता है कि पूनम ढिल्लों बहुत उदार हैं और उन्होंने हमारी दोस्ती के दौरान मेरे लिए बहुत कुछ किया, जब मेरी मां और मेरे पिता मेरी शादी के खिलाफ थे। उस समय पूनम ने मेरी बहुत मदद की थी।'' पूनम ढिल्लों ने कहा, 'आसान शब्दों में कहूं तो भागकर शादी की थी पद्मिनी ने और उन्होंने जो भी ज्वेलरी पहनी थी, वो हमने उसे दी थी। हम लोग बहुत छोटे थे और हमें नहीं पता था कि वो अपनी शादी पर क्या पहनेंगी, इसलिए हमने उनके लिए कपड़ों की व्यवस्था की थी। मुझे लगता है कि भगवान आपका परिवार चुनता है लेकिन केवल एक रिश्ता है, जो हम अपनी मर्जी से चुनते हैं और वो है दोस्ती। और मैं इस दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकती हूं।'' पद्मिनी कोल्हापुरे और पूनम ढिल्लों रियलिटी शो सारेगामापा फ्रेंडशिप स्पेशल एपिसोड में मेहमान

बनकर पहुंचेंगी। 80 के दशक की यह बॉलीवुड सुंदरियां बहुत अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने न सिर्फ सभी परफॉर्मेंस को एंजॉय किया बल्कि एक दूसरे से जुड़े कुछ गहरे राज भी खोले।

सारेगामापा शो में जहां हर कंटेस्टेंट ने शूटिंग के दौरान इन जानी-मानी अभिनेत्रियों को इम्प्रेस किया, वहीं 'तेरा यार हूं मैं' गाने पर सचिन और स्निग्धजीत की परफॉर्मेंस ने पूनम और पद्मिनी के होश उड़ा दिए। पूनम तो पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के बाद कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। इस एक्ट्रेस ने एक खास किस्सा सुनाते हुए कहा कि किस तरह पद्मिनी ने अपने मां-बाप की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी। ये सुनकर पूनम पुरानी यादों में खो गईं और उन्होंने इस परफॉर्मेंस के बाद कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए। यहां बता दें कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Similar News