पावर कपल प्रिंस नरूला और युविका चैधरी स्टारर 'शबाना' का आकर्षक टीजर पोस्टर जारी

Update: 2021-10-07 11:45 GMT

टेलीविजन के पॉपुलर पावर कपल - प्रिंस नरूला और युविका चैधरी स्टारर 'शबाना' का पहला टीजर पोस्टर जारी किया गया है। उल्लू ओरिजिनल्स ने अपनी आगामी वेब सीरीज 'शबाना' में पहली बार पसंदीदा कपल को पर्दे पर साथ लाकर शानदार कास्टिंग प्रस्तुत की है। जाने-माने एक्टर अनिल जॉर्ज और डैशिंग राहुल देव के साथ-साथ इस सीरीज के सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में ढलने के लिए खासी तैयारी की है। इस ड्रामा सीरीज के लिए उल्लू ने बेहद आकर्षक टीजर पोस्टर जारी किया है।

दर्शकों ने जिस तरह से इस स्टार कपल को देखा है, उससे यह टीजर पोस्टर काफी अलग है। इसमें प्रिंस और युविका बिल्कुल सीधे-सादे, घरेलू और ग्लैमर से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं। दोनों जवान इंसानों के किरदारों में नजर आ रहे हैं, जो एक दूसरे के साथ बैठे हुए काफी खुश हैं। उनके चेहरों पर मोहक मुस्कान है और उनके चेहरों से ही उनके किरदारों की झलक मिलती है, जो आम आदमी से जुड़े हुए हैं। प्रिंस के चेहरे पर एक अलग ही अल्लहड़पन है और युविका भी अपनी मासूमियत और आकर्षण के साथ बड़ी खूबसूरती से उनसे तालमेल बनाती नजर आ रही हैं।

'शबाना' का पहला टीजर पोस्टर जारी करते हुए उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल कहते हैं, '' 'शबाना' नाम की इस सीरीज/शो को हमारी टीम पिछले काफी समय से विकसित करने में जुटी हुई है और अब हमें इसका पहला लुक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसकी कहानी से लेकर इसकी कास्टिंग और इसके पहले टीजर पोस्टर तक हर बात उत्सुकता जगाती है, जिस पर इंडस्ट्री के लोगों और दर्शकों का समान रूप से ध्यान जाता है। प्रिंस नरूला और युविका चैधरी को साइन करने का हमारा फैसला सोचा समझा था, क्योंकि दोनों का बड़ा दिलकश और स्थापित आधुनिक व्यक्तित्व है और हम उन्हें शबाना जैसी रोचक कहानी के साथ प्रस्तुत करना चाहते थे, जो वेब सीरीज में उनका एक साथ डेब्यू होगा। यह सीरीज उनकी छवि भी तोड़ेगी, जिसमें दोनों बिल्कुल सीधे-सादे, घरेलू और साधारण खेतिहर के रूप में नजर आएंगे। इस पोस्टर में इनके किरदारों की छवि ही इतनी आकर्षक है, जो वह इस शो में निभा रहे हैं। जाने-माने एक्टर्स अनिल जॉर्ज और राहुल देव को भी इस फिल्म में शामिल करने की खुशी है।''

Tags:    

Similar News