ज़िन्दगी की जंग हार बैठे प्रतिज्ञा फेम अनुपम श्याम, टीवी जगत में शोक की लहर
छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग के लिए जानें जाने वाले पॉपुलर एक्टर अनुपम श्याम का कल देर रात निधन हो गया। उन्होंने लाइफ लाइन अस्पताल में अनुपम ने आखिरी सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या थी। जिसकी वजह से कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। आपको बता दे वे आईसीयू में थे लेकिन कुछ दिनों पहले ही वह वेंटिलेटर से बाहर आए थे। उनके निधन की जानकारी उनके भाई अशोक पंडित ने दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बहुत दुख हुआ ये जानकर कि दिग्गज एक्टर अनुपम श्याम का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने से निधन हो गया है। इतना ही नहीं उन्होंने साथ में ये भी लिखा कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान है।'
जानकारी के लिए बता दे कुछ समय पहले उनके भाई ने अस्पताल के बिल भरने के लिए लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। उसके बाद ही हालत बेहतर होने के बाद एक्टर को रोजाना डायलिसिस के लिए जाना होता था। इतना ही नहीं फिर इसी साल मन की आवाज प्रतिज्ञा के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर एक्टर ने एक्टिंग में वापसी की। लेकिन शूट खत्म होने के बाद वह हफ्ते में 3 बार डायलिसिस पर जाते थे।
एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था कि तबीयत ठीक नहीं होने के बाद भी उन्होंने क्यों सज्जन सिंह का किरदार निभाने के लिए हां कहा था। अनुपम ने कहा था कि दर्शक इस किरदार को काफी पसंद करते थे और वह अपने फैंस को एक पल भी निराश नहीं करना चाहते थे। इसलिए वे शूट पर आते थे। उन्होंने कहा था, 'जिंदगी की जंग लड़ रहा था, वहां से आ गए हैं। अब प्रतिज्ञा शो के जरिए मैं दर्शकों को फिर एंटरटेन करना चाहता हूं।'