ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स का इस साल का समारोह बहुत भव्य होगा, जिसमें दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के बीच गहरे रिश्तों का जश्न मनाया जाएगा। इस साल ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स के स्पेशल एपिसोड 'प्यार का सेलिब्रेशन' के साथ दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है। इसमें टीवी शोज़ के रील लाइफ कपल्स कुछ मजेदार गेम्स खेलेंगे और अपने पार्टनर्स के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर करेंगे। इन कपल्स में भाग्य लक्ष्मी के नीलम ओबेरॉय (स्मिता बंसल)-वीरेंद्र ओबेरॉय (उदय टिकेकर), इस मोड़ से जाते हैं के संजय (हितेश भारद्वाज) - परागी (अक्षिता मुद्गल), मीत के राजवर्धन (सूरज थापर) - बबीता (सोनिका हांडा), कुंडली भाग्य के सृष्टि (अंजुम फकीह)-समीर (अभिषेक कपूर), अगर तुम ना होते के गजेंद्र (अविनाश वधावन)-मनोरमा (अनिता कुलकर्णी) और तेरे बिना जिया जाए ना के गजवर्धन (संदीप वेद)-मीनाक्षी (उत्कर्षा नायक) शामिल हैं।
इन जोड़ियों ने अपने पार्टनर्स का दिल जीतने के लिए गाने गाए, अपना प्यार साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट दिए, आंखों पर पट्टी बांधकर अपने पार्टनर्स को ढूंढने का गेम खेला और एक दूसरे के मजेदार स्केच भी बनाए। संजय ने परागी को इम्प्रेस करने के लिए साड़ी और विग पहनकर एक औरत का गेट-अप अपनाया, वहीं राजवर्धन ने बबीता के लिए रोटियां बनाई और सब पर छा गए।