इंड‍ियन आइडल 12 के सेट पर राखी ने लगाई आग, फैंस देख हुए हैरान

Update: 2021-06-15 08:09 GMT

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने एंटरटेनमेंट के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे आज भी फैंस के दिलों पर घर किए हुए हैं। जिसका प्रमाण  वे वक़्त-वक़्त पर देती रहती हैं। हाल ही में इंड‍ियन आइडल 12 के मंच पर राखी ने लावणी डांस कर ऑडियंस के होश उड़ा दिए थे। मराठी लुक में राखी सावंत ने स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशन तक, सब कुछ लावणी में पिरोया। अब उनके इस परफॉर्मेंस पर सोफ‍िया हयात तथा विंदू दारा सिंह ने भी उनकी प्रशंसा की है।

बता दे राखी के इस परफॉर्मेंस पर इंड‍ियन आइडल 12 का सेट ताल‍ियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था। राखी के इस डांस पर सोशल मीड‍िया में भी खूब प्रशंसाओं की बरसात हुई है। सोफ‍िया हयात ने एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि पांच हार्ट आई वाली इमोजी साझा की। विंदू दारा सिंह ने कहा- पूरे मूड और एंटरटेनमेंट के फ्लो में। इतना ही नहीं प्रशंसकों को भी राखी का डांस एवं उनका लुक पसंद आया है। एक फैन ने लिखा- लव यू राखी मैम। आपने तो आग लगा दी। एक ने लिखा- मराठी मुलगी। एक प्रशंसक ने लिखा- गजब राखी जी। राखी का कमेंट सेक्शन ऐसे ही कमेंट्स भर गया है।

Tags:    

Similar News