अपनी तरह का अनोखा भक्ति गायन रियलिटी शो 'स्वर्ण स्वर भारत' प्रधानमंत्री की नेक पहल 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' - भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विनम्र योगदान है। यह कार्यक्रम दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाएगा। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर सिंगर्स - पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को सुर, भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पॉपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे। इस शो का प्रीमियर 22 जनवरी को होने वाला है। शो के सभी जजों और होस्ट को पहले एपिसोड में ही कुछ बेमिसाल टैलेंट देखने को मिले, जिन्होंने शूटिंग के दौरान सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्वर्ण स्वर भारत एक भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है और इसके लिए किसी बड़ी फिल्म के जैसा सेट लगाया गया है। असल में होस्ट रवि किशन तो इस सेट पर इतने फिदा हो गए कि उन्होंने इसकी तुलना संजय लीला भंसाली की फिल्मों के सेट के साथ-साथ बाहुबली से तक कर डाली। स्वर्ण स्वर भारत कल 22 जनवरी से शनिवार और रविवार रात आठ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा। होस्ट रवि किशन बताते हैं, ''असल में हम 'स्वर्ण स्वर भारत' इतने भव्य पैमाने पर बना रहे हैं कि इसका सेट बाहुबली या संजय लीला भंसाली की फिल्मों के सेट जैसा है।''