'भाबी जी घर पर हैं' में रिपब्लिक डे स्पेशल

Update: 2022-01-18 18:05 GMT

इस 72वें गणतंत्र दिवस पर कल्ट शो 'भाबी जी घर पर हैं' एक मनोरंजक कहानी लेकर आ रहा है, जिसे देशभक्ति की थीम के इर्दगिर्द बुना गया है। शो में रिपब्लिक डे स्पेशल ट्रैक देखने को मिलेगा। इस कहानी में अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) जब अपने दिवंगत दादाजी की एक पुरानी डायरी देखती हैं, तब स्वतंत्रता से पूर्व की स्थिति काफी मजबूती से उनके दिमाग पर छा जाती है। उनके दादाजी एक साहसी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। अंगूरी अपने दादाजी के काम से इतनी प्रभावित हो जाती हैं कि उन्हें हर कहीं वही दिखाई देने लगते हैं और मॉडर्न कॉलोनी में काफी हलचल मच जाती है! इसके अलावा दर्शक आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह) को पहले कभी न देखे गये अंग्रेज अवतार में देखकर मस्ती करने वाले हैं। आसिफ, जनरल लारा बन जाएंगे और हप्पू एक अंग्रेज अफसर बनेंगे। गौरतलब है कि 'भाबीजी घर पर हैं' एण्डटीवी पर रात साढ़े दस बजे सोमवार से शुक्रवार प्रसारित है।

Similar News