फिजा में त्यौहार के उत्साह के साथ आगामी ट्रैक में एण्डटीवी के दर्शकों के को ढेर सारा दरार और तकरार देखने को मिलने वाला है। 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की', 'और भई क्या चल रहा है?', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं' से हो रही है इसकी शुरूआत। 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' में अनुराधा (अर्चना मित्तल) की हालत गंभीर है और उसे अभी ढाई लाख रुपये की जरूरत है। गेंदा (श्रेणू पारीख) की मदद से अनुराधा थोड़े पैसे अपनी मां को ट्रांसफर कर देती है। हालांकि, उसके पति कुंदन (साई बल्लाल) को इस बारे में पता चल जाता है। वह उसे डांटता है एवं परिवार में उसके अस्तित्व और महत्व पर सवाल खड़े करता है। और भाई क्या चल रहा हैः हवेली में परफाॅर्मेंस प्रेशर बढ़ता जा रहा है, क्योंकि मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और मिर्जा (पवन सिंह) ने अपने बच्चों पर बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) के भांजे राहुल को पढ़ाई में पीछे करने का काफी दबाव दे रखा है। ट्यूशन क्लासेस से लेकर पढ़ाई के सख्त शेड्यूल तक, ये माता-पिता अपने बच्चे को सफल बनाने के लिये किसी भी हद तक जा सकते हैं।
'हप्पू की उलटन पलटन' में चप्पू नाम का एक बच्चा हप्पू (योगेश त्रिपाठी) के दरवाजे पर दस्तक देता है। उसका दावा है कि वह हप्पू और उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड सुलोचना का बेटा है! राजेश (कामना पाठक) सदमे में है और उसने हप्पू को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिये चार दिनों का वक्त दिया है। भाबीजी घर पर हैं' के तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) किस्तें नहीं भर पाते। एक जालसाज क्लाइंट के चक्कर में बिजनेस में हुए घाटे की वजह से वह किस्तें नहीं भर पा रहे हैं। विभूति (आसिफ शेख), टीएमटी के साथ मिलकर रिकवरी एजेंट बन जाता है और उन्हें तिवारी का केस सौंपा जाता है। जब वे पैसा भरने के लिये उसे परेशान करने लगते हैं तो तिवारी, अनिता (नेहा पेंडसे) और अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) की मदद लेते हैं।