सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर और 2 स्टाफ को कोरोना संक्रमित, सलमान खान हुए आइसोलेट.....
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने कोरोना के डर से खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल, सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया है। सलमान इन दिनों बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं, शो के दैरान सल्लू घरवालों की खूब क्लास लगाते हैं। वहीं सलमान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ भी जुड़े रहते हैं। इस बीच, सवाल उठ रहे हैं कि उनके द्वारा होस्ट किए जा रहे रियल्टी शो बिग बॉस का क्या होगा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह साफ नहीं है कि सलमान खान बिग बॉस का अगला एपिसोड शूट कर पाएंगे या नहीं। इस बारे में सलमान खान या बिग बॉस के निर्माताओं की ओर से आधिकारिक बयान नही आया है।
मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोविड-19 का प्रकोप लगातार बना हुआ है। बॉलीवुड के कई सितारे वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जुलाई में उस वक़्त हड़कम्प मच गया था अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को कोविड-19 संक्रमित होने की ख़बर आयी थी। अमिताभ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी थी। सभी लोगों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आमिर ख़ान के स्टाफ के सदस्यों को भी कोरोना संक्रमण हो चुका है। हालांकि, उनका पूरा परिवार नेगेटिव आया था।
अराधना मौर्या