शहनाज गिल के भाई शहबाज ने अभिनेता सिद्धार्थ के चेहरे का टैटू अपने हाथ पर बनवाया है। इसकी जानकारी उन्होने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन शहनाज का नाम भी लिखाया है। शहबाज का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
शहबाज ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, आप मेरे साथ मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे। बता दें कि, शहबाज से पहले उनके पिता संतोख सिंह गिल ने अपनी बेटी को सिद्धार्थ शुक्ला के गम से निकालने के लिए उन्होंने शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था।
शहबाज के पोस्ट पर फैंस ताबतोड़ कॉमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- बाज आई लव यू भाई... हां वो हमेशा हमारे दिल में हैं..हमेशा रहेंगे। दूसरे फैन ने लिखा- इसने मुझे बहुत भावुक कर दिया। आई लव यू सिद्धार्थ हम आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे।