अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में है। बीते 2 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
दरअसल 'बिग बॉस 13' से सिद्धार्थ और शहनाज के बीच काफी स्ट्रांग बॉन्डिग हो गई थी। अब शहबाज ने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जो कि काफी भावुक कर देने वाली है।
शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को याद करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी एक तस्वीर पोस्ट की है । फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस मुस्कुराते हुए दिल को कोई नहीं हिला सकता।' इसके साथ ही शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को शेर भी बताया है।
बता दे कि, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गईं हैं। वहीं सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में शहनाज गिल के आंसू देखकर सभी फैंस की आंखें भी नम हो गई थी।