शाहरुख खान के लिए बीता साल बेहद शानदार रहा। 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने वाले अभिनेता ने लगातार 3 हिट फिल्में दीं।पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।इसके बाद किंग खान की तीसरी फिल्म डंकी भी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही।यह फिल्म पिछले 4 सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर है। हालांकि, अब डंकी का खेल खत्म हो चुका है।
अब डंकी के कमाई के 26वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट गई है।रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे सोमवार 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 224.82 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म का 250 करोड़ रुपये तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल है।दुनियाभर में डंकी ने 460.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।डंकी में शाहरुख पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी फिल्म का हिस्सा हैं।इसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह शाहरुख और हिरानी के बीच पहला सहयोग है।खबर है कि शाहरुख की डंकी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद जियो सिनेमा पर दस्तक देगी और इसका प्रीमियर फरवरी की शुरुआत तक किया जाएगा।