लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए शंकर महादेवन, आनंद वीरजी शाह और सारेगामापा के प्रतिभागियों ने किया हवन
प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में इस वीकेंड दर्शकों को एक ट्रीट मिलने वाली है, जहां मशहूर संगीतकार आनंद वीरजी शाह स्पेशल गेस्ट बनकर इस शो में आएंगे। लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के साथ संगीत का जादू बिखेरने वाले आनंदजी, लता जी बारे में कुछ दिलचस्प किस्से बताते नजर आएंगे। भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपने बेमिसाल गानों और प्यारे ट्वीट्स के साथ हर पीढ़ी का दिल जीता है।
हालांकि हाल ही में इस मशहूर सिंगर को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर है। जहां देश भर से उनकी सलामती के लिए प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी है, वहीं ज़ी टीवी के शो सारेगामापा के जज शंकर महादेवन ने गेस्ट आनंदजी वीरजी शाह के साथ मिलकर लता मंगेशकर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए इस शो के सेट पर एक हवन का आयोजन किया। इस हवन में सारेगामापा के कंटेस्टेंट्स भी शामिल हुए।
लता जी की सलामती के लिए प्रार्थना करते हुए शंकर महादेवन ने कहा, ''हम प्रार्थना करते हैं कि हमारी सारी सकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड तक पहुंचे और हमारी सरस्वती लता मंगेशकर जी शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटें।'' इस प्रार्थना के अलावा सारेगामापा के कंटेस्टेंट्स ने भारत की स्वर कोकिला को एक ट्रिब्यूट भी दिया, जहां उन्होंने मंच पर 'एक तू ही भरोसा' और 'एक प्यार का नगमा' गाया। लता मंगेशकर स्पेशल एपिसोड के दौरान आनंदजी वीरजी शाह ने इस गायिका के साथ बिताई गईं अपनी कुछ खूबसूरत यादें भी ताजा कीं। यकीन मानिए आप इन अनसुने किस्सों को बिल्कुल मिस नहीं कर पाएंगे! गौरतलब है कि सारेगामापा शो शनिवार और रविवार रात नौ बजे प्रसारित है।