*शाहरुख खान की KKR वाली पार्टी में शर्लिन रही थी मौजूद, 2020 का एक बयान अब हो रहा वायरल*
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड और ड्रग्स की चर्चा चल पड़ी है। आर्यन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। बॉलीवुड से सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, सुजैन खान, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और अन्य सितारे शाहरुख खान का सपोर्ट करते दिखे। वहीं सलमान खान सहित कई बड़े नाम उनके घर भी पहुंचे। इस बीच शर्लिन चोपड़ा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) वाली पार्टी का जिक्र किया है।
*पार्टी की रात क्या देखा*
शर्लिन ने यह इंटरव्यू सितंबर 2020 में दिया था। आईपीएल में केकेआर की जीत के बाद एक पार्टी आयोजित की गई थी जहां शर्लिन भी मौजूद थीं। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन केकेआर का जिक्र किया है जिसके मालिक शाहरुख खान हैं। वह कहती हैं कि 'मैं कोलकता गई, मैच देखा, उस रात केकेआर जीत गई। जीत के बाद एक पार्टी रखी गई थी सेलिब्रेशन के लिए। उस रात केकेआर के प्लेयर्स, उनकी गर्लफ्रेंड्स, शाहरुख खान, शाहरुख के करीबी दोस्त, उनकी पत्नियां, सब पार्टी कर रहे थे। धीरे-धीरे मैंने देखा धूम्रपान किया जा रहा था। साथ ही कुछ अन्य पदार्थों का सेवन किया जा रहा था।'
*वॉशरूम का चौंकाने वाला नजारा*
शर्लिन आगे कहती हैं कि 'मैं डांस करते-करते थक गई तो वॉशरूम गई। जब वॉशरूम का दरवाजा खोला और जब दरवाजा खोला तब जो देखा मैंने, वो बहुत ही चौकन्ना कर गया मुझे। मैं सोच में पड़ गई कि क्या मैं गलत जगह पहुंची, फिर लगा नहीं जगह तो सही है, वॉशरूम ही है, तो ये लोग यहां क्या कर रहे हैं? मैंने वहां स्टारवाइव्स को शीशे के सामने खड़े होकर व्हाइट पाउडर, जिसे हम कोकीन कहते हैं उसे लेते हुए देखा।'
*जल्दी ही बाहर निकल गई*
'यह बहुत चौंकाने वाला होता है। अचानक ऐसा कोई दृश्य आ जाए तो आप जरा सा शॉक हो जाते हैं। बिल्कुल वैसा ही रिएक्शन था। जैसे-तैसे मैं वहां से जल्दी निकली क्योंकि मुझे उस एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बनना था। बाहर निकलने के बाद मैंने देखा कि सब अपने-अपने जोन में चिल कर रहे थे। एक अलग ही माहौल था। फिर शाहरुख खान और उनके दोस्तों से मिलते हुए मैं बाहर निकल गई।'
*पार्टी में यह जरूरी है*
उन्होंने आगे कहा कि 'तब मुझे समझ में आया कि बॉलीवुड में किस तरह की पार्टीज होती हैं। सेलिब्रेशन के लिए किन पदार्थों का सेवन किया जाता है। आमतौर पर जब-जब टॉप होस्ट पार्टी रखता है, वो जरूर नशीली पदार्थों को सर्व करता है। क्योंकि यहां यह माना जाता है कि जब तक आप नशीली पदार्थों का सेवन ना करें तब तक किक नहीं चढ़ता है, जोश नहीं चढ़ता है और पार्टी के लिए यह जरूरी होता है।'