बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बिग बी हर किसी के पसंदीदा अभिनेता में से एक हैं। उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा (shweta bachchan Nanda) भी उनकी तरह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। ऐसे में श्वेता ने थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो शेयर करते हुए श्वेता बच्चन नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'हैलो, क्या आप मुझे ढूंढ रहे हैं...?'
बता दे वीडियो में अमिताभ कहते दिख रहे हैं- 'मेरे दो बच्चे भी आए हुए हैं, मैं आपको इन से मिलवाना चाहता हूं। इनका नाम अभिषेक है और ये मेरी बेटी हैं, इनका नाम श्वेता है।' बता दें कि फरवरी के बाद श्वेता का ये पहला पोस्ट है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब श्वेता ने कोई थ्रोबैक फोटो शेयर की है। इससे पहले भी श्वेता कई बार थ्रोबैक फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। कभी श्वेता अपने भाई संग तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी पिता अमिताभ संग।