लगातार दूसरी बार सिद्धार्थ शुक्ला बने टीवी के मोस्ट डिजायरेबल मैन

Update: 2021-06-11 13:51 GMT


छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इन दिनों सुर्खियों में हैं। वे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। पहले उन्होंने साल 2021 में बिग बॉस 13 जीता, फिर उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम किए जो हिट रहे। अब साल 2021 में उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' की जो दर्शकों को काफी पसंद आई। उनकी फैन फोलोविंग भी काफी तगड़ी है। जिसके बाद अब उन्होंने मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टाइम्स के द्वारा शेयर की गई इस लिस्ट में सिद्धार्थ टॉप पर पहुंचे हैं जबकि वो पिछले साल भी टीवी पर टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन थे।

यानि की साफ देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। एक नीजी चैनल से बात करते हुए सिद्धार्थ ने बताया- 'ये तो मैं अपने फैंस से खुद पूछना चाहता हूं कि वो मेरे बारे में क्या पसंद करते हैं। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि शायद इसके पीछे कारण मेरा नो फिल्टर एटीट्यूड है, मैं जो हूं, सामने हूं, मैं अंदर-बाहर एक ही हूं, इसके पीछे मेरी ईमानदारी है।'

बता दे इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला के बाद टॉप 20 में पार्थ समथान दूसरे नंबर, अली गोनी तीसरे स्थान पर, शाहीर शेख चौथे नंबर पर, मोहसिन खान पांचवे नंबर पर, शिविन नारंग छठे नंबर पर, शरद मल्होत्रा सातवें नंबर पर, आसिम रियाज आठवे स्थान पर, धीरज धूपर नौवे नंबर और दसवें स्थान पर निशांत मलखानी का नाम शामिल है।

Tags:    

Similar News