हाल ही में शुरु हुये रोमांटिक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' में दुल्हन के रूप में नियति का नया लुक सभी को मंत्रमुग्ध कर देगा। आगामी ट्रैक में सिमरन कौर यानी कि नियति दुल्हन के अवतार में नजर आएंगी, जहां वो डॉ. आनंद (तुषार चावला) से शादी करने की तैयारी कर रही हैं। जहां यह वेडिंग ट्रैक सभी को अपनी सीट से बांधे रखेगा, वहीं लगता है सिमरन छोटे पर्दे पर एक खूबसूरत दुल्हन बनकर बेहद खुश हैं, भले ही इसके लिए उन्हें भारी भरकम लहंगा ही क्यों ना पहनना पड़ा हो।
शूटिंग के दौरान यह एक्ट्रेस सिल्वर डिटेल्स और एंब्रॉयडरी वाले मरून लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने इसे मैच करने के लिए कुंदन ज्वेलरी पहनी थी। उन्होंने 'अगर तुम ना होते' में अपने ब्राइडल लुक के लिए अपने स्टाइल इनपुट्स भी दिए थे।
सिमरन कौर बताती हैं, ''जब मुझे इस वेडिंग सीक्वेंस के बारे में बताया गया तो मैं बहुत उत्साहित थी। हर लड़की को ड्रेसअप होना बहुत अच्छा लगता है और एक दुल्हन की तरह सजने और उसका रोल निभाने का मौका मिलना वाकई बहुत शानदार है। असल में मैं इस सीक्वेंस को लेकर बेहद उत्साहित थी, क्योंकि उन्होंने मेरे लिए जो लहंगा चुना था, वो बहुत बढ़िया था। यह लहंगा ऐसा है, जिसे मैं निजी तौर पर भी पहनना चाहूंगी! मुझे अपने इस खूबसूरत लहंगे, बालों और मेकअप के लिए अपने मनपसंद गहने चुनने का मौका मिला। मैंने पूरी टीम को कुछ स्टाइल सजेशंस भी दिए थे, और उन्होंने इसे मेरे लुक में शामिल किया। मुझे अपना ब्राइडल अवतार बहुत पसंद आया। मैं यह जरूर कहूंगी कि यह पूरा सीक्वेंस वाकई बहुत गंभीर था और मैंने इसके हर पल का मजा लिया। इतना भारी लहंगा पहनकर चलना-फिरना बहुत मुश्किल था, लेकिन अंत में हमारा यह प्रयास रंग लाया। मुझे यकीन है कि आने वाला ड्रामा से भरपूर सीक्वेंस सभी की उत्सुकता बढ़ा देगा। मैं उम्मीद करती हूं कि दर्शक हमारी इस मेहनत के लिए हमें ढेर सारा प्यार और तारीफें देंगे।'' मालूम हो कि अगर तुम ना होते शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस ज़ी टीवी पर प्रसारित है।