नये शो 'अगर तुम ना होते' में मानसिक रूप से अस्थिर इंसान की कहानी

Update: 2021-11-01 11:38 GMT



आगामी रोमांचक ड्रामा 'अगर तुम ना होते' में मानसिक रूप से अस्थिर एक अमीर नौजवान की कहानी है, जिसकी एकमात्र उम्मीद है उसकी नर्स, जो सबसे सीनियर डॉक्टर्स द्वारा हाथ खड़े कर दिए जाने के बावजूद भी उसकी खातिर हार मानने से इंकार कर देती है। इस शो का प्रीमियर 9 नवंबर को होगा और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े दस बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा।'अगर तुम ना होते' अभिमन्यु पांडे की कहानी है, जिसका रोल टेलीविजन एक्टर हिमांशु सोनी निभा रहे हैं। अभिमन्यु एक आकर्षक अमीर आदमी है, लेकिन वो अचानक आक्रमक हो जाता है और अपनी मानसिक अस्थिरता के चलते खुद को नुकसान पहुंचाने लगता है। ऐसे में मजबूती से खड़े रहकर उसका साथ देती है नियति मिश्रा (टेलीविजन एक्ट्रेस सिमरन कौर द्वारा निभाया गया किरदार), जो अपने काम के प्रति समर्पित एक यंग नर्स है और अपने मरीजों की सलामती के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जहां बहुत-से लोग इस नतीजे पर पहुंचते हैं कि अभिमन्यु के ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है, वहीं नियति शिद्दत से ये मानती है कि उसका इलाज किया जा सकता है।

मीडिया को इस शो की सच्ची झलक दिखाने के लिए मुंबई में एक स्टंट आयोजित किया, जहां रिपोर्टर्स को अभिमन्यु का आक्रामक रूप लाइव देखने का मौका मिला। हुआ यूं कि एक पत्रकार से एक सामान्य चर्चा के बीच में ही एक्टर हिमांशु सोनी अपने कैरेक्टर अभिमन्यु के अवतार में आ गए और अचानक उस पत्रकार पर बिगड़ गए और खुद को नुकसान पहुंचाते हुए काफी हंगामा मचाया। वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे, खुद को ही मारने लगे और तमाम चीजें यहां-वहां फेंकने लगे।

हालांकि एक्ट्रेस सिमरन कौर तुरंत उनके बचाव के लिए दौड़ीं और उन्होंने इस स्थिति को संभाल लिया, क्योंकि सिर्फ उनके किरदार नियति को ही अभिमन्यु की मानसिक अवस्था के बारे में पता होता है। इस प्रस्तुति में अभिमन्यु जैसे बहुत-से मरीजों का रोज का संघर्ष नजर आया, जहां नियति जैसी समर्पित नर्स उनकी मदद करने आगे आती हैं। इस दृश्य ने मौजूद लोगों की आंखें खोल दी और कहानी का सारांश भी समझ में आ गया।

अभिमन्यु का रोल निभाने जा रहे हिमांशु सोनी ने कहा, ''सच कहूं तो जब मुझे इस रोल के लिए अप्रोच किया गया, तो मैं यह कहानी सुनकर दंग रह गया था, क्योंकि हमने मानसिक रूप से अस्थिर लोगों पर कुछ फिल्में तो जरूर देखी हैं, लेकिन इस तरह के बहुत ज्यादा टीवी शोज़ नहीं है, जो हमारे दिमाग में आते हैं। मेरे किरदार में इतनी गहराई है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इसमें बहुत-सी परते हैं, जिन्हें दर्शक धीरे-धीरे खोलेंगे और वक्त के साथ इस किरदार को जानेंगे।'' शो की लीडिंग लेडी सिमरन कौर ने बताया, ''नियति के किरदार में एक बड़ा भावुक टच है।

उसका व्यक्तित्व बड़ा उत्साही है और साथ ही वो एक ख्याल रखने वाली नर्स भी है। मुश्किलों को लेकर नियति का बड़ा आशावादी और व्यवहारिक रवैया है, और नियति और मुझमें यही बात एक जैसी है। इस शो की कहानी बड़ी खूबसूरत है।'' ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ''हमारा आगामी शो 'अगर तुम ना होते' अपने लीड किरदारों के बीच एक बड़ा अलग रिश्ता दिखाता है, जहां एक वफादार नर्स एक मानसिक रूप से अस्थिर आदमी की आखिरी उम्मीद बन जाती है, जबकि सबसे अच्छे डॉक्टर्स भी उसके सामने हार मान चुके होते हैं।''

Tags:    

Similar News