बॉलीवुड में काम समय में ही अपनी इस कदर पहचान बना लेना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन ऐसा एक छोटे पर्दे के अभिनेता ने करके दिखाया है। जी हाँ आज हम सुशांत सिंह राजपूत की बात कर रहे हैं। उन्होंने कम समय में ऐसा मुकाम हासिल किया था जिसे पाने के लिए लोग अपनी पूरी ज़िंदगी लगा देते हैं। लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था और 14 जून 2022 को उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को अलविदा कह दिया। जिसके बाद से लगातार उनकी मौत का कारण ढूँढा जा रहा है। ना ही उनके फैन्स इससे थक रहे हैं और ना ही पुलिस।
अब हाल ही में उनकी मौत से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने आज दोबारा उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ समन जारी करते हुए उसे पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले में एक्टर के बॉडीगार्ड से 2 जून को भी एनसीबी ने घंटों तक पूछताछ की थी। जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने उससे पुछताछ का जिक्र किया है।