ज़ी टीवी का लोकप्रिय शो 'अपना टाइम भी आएगा'एक साल तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद सभी से विदा लेने जा रहा है, जहां इसके अंतिम एपिसोड में वीर और रानी का बहुप्रतीक्षित मिलन दिखाया जाएगा। इस शो की सफलतम पारी को एक शानदार विराम देते हुए शो के सभी कलाकारों ने अपनी उपलब्धियों को सेलिब्रेट किया और नम आंखों से एक दूसरे से विदा ली। असल में मेघा और फहमान अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने और उनसे विदा लेने के लिए लाइव भी गए, जिन्होंने इस शो के दौरान उनका साथ दिया और उनकी परफॉर्मेंस को सराहा।
रानी सिंह राजावत का रोल निभाने वाली मेघा रे ने कहा, ''मैंने अपना टाइम भी आएगा में बाकी कलाकारों के बाद अपना सफर शुरू किया था, लेकिन इस टीम के साथ मुझे बहुत बढि़या अनुभव हुआ। इस खूबसूरत किरदार को निभाकर ही मेरे अंदर का एक्टर बाहर आया। इस रोल ने एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने में मेरी मदद की। हालांकि ये रोल काफी चुनौती भरा था, लेकिन रानी के सफर में शामिल होना उतना ही कमाल का अनुभव भी था। मुझे लगता है कि रानी ने मुझे एक नई पहचान दी है और मैं हमेशा उस प्यार को संजोकर रखूंगी, जो इस रोल के लिए मुझे मिला। ये एक बेहतरीन सफर रहा है और मैं उन सभी की यादें अपने साथ ले जा रही हूं, जिनकी वजह से मुझे ऐसे शानदार शो का हिस्सा बनने का मौका मिला।''
अपने किरदार को मिले प्यार का शुक्रिया अदा करते हुए डॉ. वीर प्रताप सिंह राजावत का रोल निभाने वाले फहमान खान ने कहा, ''मैं इस शो के सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है और मैं अपने सभी को-स्टार्स और क्रू को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने वीर को इतना कमाल का किरदार बनाया। इस शो की शूटिंग का अनुभव भी बेमिसाल था और मैं अपनी पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस सफर को इतना यादगार और रोमांचक बनाया। इन सभी से विदा लेते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने परिवार को छोड़ रहा हूं। आप सभी को ढेर सारा प्यार।''