कंगना रनौत की फिल्म थलाईवी जी.टी. रोड दोराहा रोआलटिन सिटी मे बने सिनेमा घर में चल रही थी। जब फिल्म थलाईवी की खबर किसान जत्थेबंदियों को मिली तो जत्थेबंदियों ने सिनेमा घर में पहुंच फिल्म का जोरदार विरोध करते हुए धरना लगा दिया।
ऐसे में किसान यूनियन ने फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि किसान विरोधी एक्टरों की फिल्म हम किसी भी कीमत पर सिनेमा घरों में नहीं चलने देंगे। इस समय किसानों का गुस्सा देखते हुए सिनेमा घर के मैनेजर नवदीप सिंह को किसानों के साथ बातचीत की।
मैनेजर ने किसानों के विरोध के आगे झुकते हुए लिखित रूप में माना कि वह अपने सिनेमा घर में भविष्य में किसान विरोधी एक्टरों की फिल्म नहीं चलाएंगे। इस समय सिनेमा घर में चल रही कंगन रनौत की फिल्म को बंद कर दिया गया और पोस्टर उतार दिए गए।