तीन दिग्गज कलाकार पर्दे पर एक साथ उतरने के लिए तैयार, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग

Update: 2021-07-24 13:53 GMT

बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। ये दोनों ही इंडस्ट्री के सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं। पहले भी हम दोनों को एक साथ हिट फिल्मे देते हुए देखें हैं। लेकिन एक बार फिर ये जोड़ी पर्दे पर वापसी कर रही है।लेकिन इस बार ये अकेले नहीं हैं इनके साथ जाने माने अभिनेता प्रभास एक साथ नज़र आने वाले हैं। बता दे इनकी फिल्म की शूटिंग आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शुरू हुई है। जिसकी जानकारी खुद बाहुबली अभिनेता प्रभास ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उनके इस पोस्ट पर दर्शकों ने भी अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन लिखा, 'गुरुपूर्णिमा के अवसर पर भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए पहला क्लैप देना मेरे लिए सम्मान की बात है'। शुरुआत हो चुकी है।' इस तस्वीर के साथ उन्होने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, नाग अश्विन और वैजयंती मूवीस को भी टैग किया।

जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल आज से हैदराबाद में शुरू हो चुका है। जिसके लिए अमिताभ बच्चन भी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और प्रभास भी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। तीन बड़े कलाकारों को एक साथ फिल्मी पर्दे पर देखना प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। साथ ही वे इस फिल्म के लिए ये दोनों दमदार शूट करने वाले हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो चुका है। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News