नवरात्रि मनाने के लिये टीवी कलाकार भी हैं तैयार

Update: 2021-10-06 15:37 GMT



नवरात्रि, मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने का त्यौहार है। यह त्यौहार डांस, ऊर्जा, उत्सव और सजने-संवरने का मौका होता है। इस साल का त्यौहार और मौज-मस्ती थोड़ी अलग

होगी, लेकिन फिर भी ज़ी टीवी के कलाकार जैसे- मीत शो की आशी सिंह, कुमकुम भाग्य की मुग्धा चापेकर, भाग्य लक्ष्मी की ऐश्वर्या खरे और पारुल चैधरी, तेरे बिना जिया जाए ना के अविनेश रेखी, अपना टाइम भी आएगा की विवाना सिंह और रिश्तों का मांझा की आंचल गोस्वामी ने इस त्यौहार से जुड़ी कुछ खास यादें साझा करते हुये सभी के लिये सुखद और सुरक्षित नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

मीत शो में मीत हुड्डा की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह ने बताया, ''जब मैं छोटी थी, तो मैं पूरे 9 दिनों का उपवास रखती थी। भले ही यह साल पहले जैसा न हो, लेकिन मुझे खुशी है कि एक देश के रूप में हमने मां दुर्गा के स्वागत के लिए अपना उत्साह और जोश नहीं खोया है। त्यौहार और कुछ नहीं बल्कि एक साथ होने और प्यार बांटने की एक वजह है। मेरी ओर से सभी को सुखद और सुरक्षित नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!''

कुमकुम भाग्य में प्राची की भूमिका निभा रहीं मुग्धा चापेकर ने कहा, ''नवरात्रि से जुड़ी मेरी बचपन की बहुत-सी यादें हैं। अब कोविड के नियमों और नवरात्रि के दौरान ध्वनि प्रदूषण के दिशानिर्देशों के कारण, सबकुछ बहुत बदल गया है। मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी, हम सभी अपने स्कूल में गरबा खेलते थे और नवरात्रि डे मनाने के लिए घाघरा चोली तैयार किया करते थे। मुंबई सभी त्यौहारों का दिल है और इसलिए मुझे गणपति और नवरात्रि के उत्सव पसंद हैं। यह मेरे दिल के करीब है। सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

भाग्य लक्ष्मी में लक्ष्मी के रोल में नजर आ रहीं ऐश्वर्या खरे ने कहा, ''नवरात्रि मेरे लिए एक बहुत ही खास त्यौहार है। यह देखना प्रेरणादायक है कि कैसे महामारी के बावजूद लोगों ने इस

त्यौहार के प्रति अपना जुनून नहीं खोया है। हर कोई अपने-अपने तरीके से जश्न मनाने और उत्सव का उत्साह बनाए रखने की तैयारी कर रहा है। मैं भी इस त्यौहार के लिए तैयार हूं और सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देती हूं।''भाग्य लक्ष्मी में करिश्मा ओबेरॉय की भूमिका निभा रहीं पारुल चैधरी ने कहा, ''मैं उम्मीद और प्रार्थना कर रही हूं कि सबकुछ जल्द ही बेहतर हो जाए, और हर कोई अपने प्रियजनों के साथ गरबा और डांडिया खेल सके। दुर्गा मां आने वाली हैं और जब भी मुझे अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त मिलेगा, मैं सभी पंडालों में जाऊंगी और कुछ बढि़या प्रसाद खाऊंगी।

उम्मीद करती हूं कि यह सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और सकारात्मकता लाए।'' रिश्तों का मांझा में दीया के रोल में नजर आ रहीं आंचल गोस्वामी ने कहा, '' इस साल जब से

मैं कोलकाता में रिश्तों का मांझा के लिए शूटिंग कर रही हूं, तब से मेरे लिए अपने शहर दिल्ली की यात्रा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं इसे अपनी मां और

दोस्तों के साथ मनाने के लिए जरूर जाऊंगी। नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनायें।''

अपना टाइम भी आएगा में महारानी राजेश्वरी की भूमिका निभा रहीं विवाना सिंह ने कहा, ''चूंकि नवरात्रि देवी दुर्गा का त्यौहार है। नचारत्र में छोटी लड़कियों के पैर धोना और उन्हें लाड़-प्यार करना बहुत सुखदायक है। हम आमतौर पर जरूरतमंद लोगों को बुलाते हैं और उन्हें कुछ पैसे, मिठाइयां और उपहार देते हैं, जो पूरी तरह से एक शांति भरा एहसास है। मैं सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं और सभी के सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।'' तेरे बिना जिया जाए ना में देवराज के रोल में नजर आ रहे अविनेश रेखी ने बताया, ''नवरात्रि में इस साल मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगा, लेकिन मैं बहुत सारी मिठाइयां जरूर खाऊंगा और मैं पूरे 9 दिनों के लिए अपनी डायट को चीट करूंगा। मैं अपनी पत्नी और बेटी के साथ गरबा और डांडिया जरूर खेलूंगा, भले ही वह थोड़ी देर के लिए घर पर ही क्यों न हो।''

Tags:    

Similar News