Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहा #lockdown2021, जानें वजह.
trending on Twitter #lockdown2021;
एक बार फिर कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया।
महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई शहरों में तो नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 10वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है। इन सबके बीच ट पर भी लॉकडाउन को लेकर चर्चा हो रही है Lockdown2021 ट्रेंड कर रहा है।
यूजर्स लॉकडाउन को लेकर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मीम्स के रूप में इसपर अपना दर्द भी शेयर किया है।
एक यूजर ने रणवीर कपूर का ऐ दिल है मुशकिल का मीम शेयर करते हुए लिखा विद्यार्थियों के यह देखने के बाद
Students after watching #lockdown2021 is trending..😆👇 pic.twitter.com/ssHY7sLzQe
— Talha 🦋 (@beingtalhakhan) March 20, 2021
वहीं दूसरे यूज़र ने फिल्म वेलकम का मीम शेयर करते हुए लिखा वह सभी विद्यार्थी जिनकी परीक्षा दो दिन पहले समाप्त हुई थी.
All those students whose exams ended 2 days before #lockdown2021 was imposed
— ༒HᎯ₣ᎥᏃ༒ (@HafeeZ__143) March 20, 2021
See this video - https://t.co/mb0RAqRPRk pic.twitter.com/4CiWcXW5lG
एक यूज़र ने भुवन भाम का मीम शेयर करते हुए लिखा की मैं वही हूं जिसने फिर से लाकडाउन के लिए प्रर्थना की थी.
Me who prayed that #lockdown2021 should be repeated ....
— 𝙃𝙚𝙚𝙧✨ (@ammy_mehra_) March 20, 2021
( To avoid offline exams 😩 ) pic.twitter.com/fOdr6yTcfh
अराधना मौर्या