'कुमकुम भाग्य' के आज पूरे हो रहे हैं दो हजार एपिसोड्स

Update: 2021-12-07 14:52 GMT


लोकप्रिय प्राइमटाइम ड्रामा 'कुमकुम भाग्य' साल 2014 में शुरु हुआ था। टीवी जगत की महारानी एकता कपूर के निर्माण में बने इस शो में शबीर अहलुवालिया (अभि), सृति झा (प्रज्ञा), कृष्णा कौल (रणबीर) और मुग्धा चाफेकर (प्राची) जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। यह फैमिली ड्रामा अलग-अलग भावनाओं और रिश्तों की गहराइयों में झांकता है।

अब तक इस शो ने 50 से ज्यादा अवॉडर््स अपने नाम कर लिए हैं। इस शो की ताजा उपलब्धि ये है कि यह शो आगामी 8 दिसंबर को अपना 2000वां एपिसोड दिखाने जा रहा है। प्रज्ञा का रोल निभा रहीं सृति झा कहती हैं, ''कुमकुम भाग्य मेरे लिए एक करिश्मे की तरह था, जो उस वक्त होने ही वाला था, जब एकता मैम ने सारी खूबियां एक साथ मिलाईं। इसने मुझे भाग्य का असली मतलब समझाया... सबसे बढ़िया लोगों को एक साथ लाने से बढ़िया कोई संयोग नहीं हो सकता। आखिर ये हर दिन तो नहीं होता, जब कोई हिंदी शो 2000 एपिसोड्स का पड़ाव पार कर जाए और यह सब हमारे प्यारे दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं हुआ होता।''

अभि का रोल निभा रहे शबीर अहलुवालिया कहते हैं, ''मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमने 'कुमकुम भाग्य' के 2000 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। अभि-प्रज्ञा एक ऐसे जज़्बात बन गए हैं, जिनसे देश भर के दर्शक बड़े करीब से जुड़ गए हैं। हम सेट पर एक परिवार की तरह हैं और हमने मिलकर जो यादें बनाई हैं, वो ताउम्र हमारे साथ रहेंगी।''

Tags:    

Similar News