उ.प्र. में वास्तुकला, संस्कृति और इतिहास का खजाना

Update: 2022-01-22 05:12 GMT

पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिये हर साल 25 जनवरी को 'नेशनल टूरिज्म डे' मनाया जाता है। इस बार नेशनल टूरिज्म डे के अवसर पर टीवी कलाकारों ने उत्तर प्रदेश के अपने पसंदीदा और जरूर घूमे जाने वाले स्थानों के बारे में बताया। अंबरीश बॉबी ऊर्फ 'और भई क्या चल रहा है?' के रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, ''मैं दुनिया में चाहे जहां भी रहूं, खूबसूरत इंद्रधनुष की भूमि उत्तर प्रदेश हमेशा ही मेरा घर रहेगा। इतिहास और वास्तुकला के प्रेमियों के लिये यहां पर कई ऐतिहासिक जगहें हैं।


'' लखनऊ की रहने वाली फरहाना फातेमा ऊर्फ 'और भई क्या चल रहा है?' की शांति मिश्रा ने कहा, ''लखनऊ व्यंजनों, नृत्य, कला और संस्कृति का खजाना है। यदि आप लखनऊ में हैं तो स्वादिष्ट टुंडे कबाब, बिरयानी और शाही टुकड़ा का स्वाद जरूर चखें, जो आपकी स्वादेंद्रियों को खुश कर देगा।'' सिद्धार्थ अरोड़ा ऊर्फ 'बाल शिव' के महादेव ने कहा, ''मैं भगवान शिव की भूमि वाराणसी का रहने वाला हूं। अस्सी घाट पर गंगा आरती देखना और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करना, दो सबसे ज्यादा आध्यात्मिक अनुभव हैं, जो हर किसी को जरूर लेने चाहिये। पर्यटकों को यहां के घाटों पर घूमना भी पसंद आता है।''

Similar News