वरुण धवन ने डॉक्टरों पर होने वाले हमलों पर चुप्पी तोड़ी, बोले ये निंदनीय है

Update: 2021-06-06 13:48 GMT

देशभर में इस कोरोना महामारी में डॉक्टर्स ही हमारा सहारा है। वे अपनी जान की परवाह किये बिना ही लोगों का इलाज कर रहे हैं। लेकिन अब इस महामारी में बहुत से डॉक्टरों पर हमला देखने मिल रहा है। अब तक कई डॉक्टरों पर हमला हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने डॉक्टरों पर होने वाले हमलों की निंदा की है। उन्होंने हाल ही में अपने फैंस के साथ लाइव सेशन किया है। इस सेशन में वरुण धवन ने अपने फैंस से ढेर सारी बाते कीं और कोरोना महामारी में डॉक्टरों और स्वास्थ्य वर्कर्स पर होने वाले हमलों को लेकर चिंता जाहिर की। साथ ही ऐसे हमलों की निंदा भी की है। बता दे बीते कुछ दिनों के अंदर कोरोना पीड़ित मरीजों की परिजनों की ओर से डॉक्टरों पर हमला करने की खबरें सामने आई हैं।

जिसको देखते हुए वरुण धवन ने इन हमलों पर दुख जताया है। अभिनेता ने अपने लाइव सेशन के दौरान कहा है कि यह दुखद है कि उन्हें डॉक्टरों के ऊपर हिंसा के बारे में बात करनी पड़ रही है और लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है कि यह सही नहीं है। वरुण धवन ने कहा है कि डॉक्टर सभी के लिए भगवान के समान हैं, खासकर मौजूदा स्थिति में। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि जनता को यह समझना चाहिए कि अगर कोई मरीज अपनी जान गंवाता है तो यह उनकी गलती नहीं है।

Tags:    

Similar News