विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मोनोक्रोमिक फोटो, फैंस ने की जमकर तारीफ
बॉलीवुड में 'मसान', 'उरी' जैसी धमाकेदार फिल्मों से लोगों का दिल जीत ने वाले अभिनेता विक्की कौशल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। वे अपने फोटोज वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वर्कआउट सेशन के दौरान का एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में बैठे हुए दिख रहे हैं। इस मैजिक मोनोक्रोम फोटो में वो एक बेंच पर स्लीवलेस हुडी और शॉर्ट्स पहने हुए गर्दन नीचे कर-कर पोज देते दिख रहे हैं। इस वर्कआउट फोटो को विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। तस्वीर को उनके फैंस दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दे इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने ट्रेनर के साथ मुस्ताफा अहमद के साथ गिंगा कैपोइरा करते दिख रहे हैं। वीडियो में वो स्लीवलेस हुडी के साथ शॉर्ट्स और ब्लैक कलर की कैप में वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस वर्कआउट वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'उठो और सीखो।' अभिनेता की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।